मोदी सरकार ने एतिहासिक फैसला लिया है. लेकिन महबूबा मुफ्ती ने इस लोकतंत्र का काला दिन बताया है. जी हां कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को सरकार ने आज वापस ले लिया है जिससे देश के जवानों में जोश भर आया है.
अमित शाह द्वारा राज्य सभा में दिए गए बयान से जम्मू कश्मीर से लेकर देश में हंडकंप मच गया है। मोदी सरकार के इस फैसले पर पीडीपी नेता और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सकरार के इस फैसले का असंवैधानिक बताया है।
जम्मू-कश्मीर के लोगों को डराकर उनकी जमीन लेना चाहते हैं-महबूबा
मुफ्ती ने कहा कि आज भारतीय लोकतंत्र का सबसे काला दिन है। जम्मू कश्मीर के नेतृत्व का 1947 में 2-राष्ट्र थ्योरी को खारिज कर भारत में शामिल होने का निर्णय उल्टा साबित हुआ। भारत सरकार का अनुच्छेद 370 को हटाने का और फैसला असंवैधानिक और अवैध है। पीडीपी नेता मेहबूबा मुफ्ती ने कहा कि उपमहाद्वीप के लिए इसके भयानक परिणाम होंगे। भारत सरकार के इरादे साफ हैं। वे जम्मू-कश्मीर के लोगों को डराकर उनकी जमीन लेना चाहते हैं।