Highlight : हल्द्वानी में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हुई बैठक, शहर के लोगों ने दिए सुझाव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हल्द्वानी में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हुई बैठक, शहर के लोगों ने दिए सुझाव

Yogita Bisht
2 Min Read
बैठक हल्द्वानी शहर

हल्द्वानी के नगर निगम सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गणमान्य लोगों की बैठक हुई इस दौरान जिलाधिकारी वंदना सिंह और एसएसपी प्रहलाद मीणा सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इसके साथ ही शहर के सभी सामाजिक संगठन और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि भी इस बैठक में शामिल हुए।

शहर में बनाए रखें शांति व्यवस्था

पिछले दिनों बनभूलपुरा में हुई हिंसा के बाद शहर के हालात सामान्य करने व शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सभी लोगों ने एक होकर प्रशासन का साथ दिया। इसके साथ ही सभी ने भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए जिला प्रशासन को अपने-अपने स्तर से सुझाव भी दिए।

हल्द्वानी के जन सामान्य को बेहतर माहौल देना प्राथमिकता

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान जो हिंसा हुई उस पर कानूनी रूप से सख्त कार्रवाई की जा रही है। लेकिन अब प्राथमिकता हल्द्वानी शहर के जन सामान्य को बेहतर माहौल देने की है। लिहाजा लोगों से भी अपील की जा रही है कि वो आपसी भाईचारा बनाए रखें।

शहर में सत्यापन अभियान चलाने के दिए सुझाव

बैठक में पहुंचे गणमान्य लोगों ने भी प्रशासन का सहयोग करने की बात कही। इसके साथ ही लोगों ने हल्द्वानी शहर में दोबारा से इस तरह की घटना ना हो उसके लिए सत्यापन अभियान सहित अन्य कई सुझाव दिए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने सभी नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को बनभूलपुरा क्षेत्र की सफाई करने के निर्देश दिए। जिस पर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने भी हामी भरी है। अब कल से दोबारा बनभूलपुरा क्षेत्र में नियमित रूप से सफाई कार्य शुरू होगा।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।