देहरादून। बस अब से कुछ देर बाद राज्य के वित्त मंत्री प्रकाश पंत आपसे रुबरु होने वाले हैं खबरउत्तराखंड.कॉम के फेसबुक पेज पर वो भी लाइव। जी, 09 फरवरी दोपहर एक बजे से राज्य के वित्त मंत्री प्रकाश पंत खबरउत्तराखंड.कॉम के फेसबुक पेज पर लाइव रहेंगे। इस दौरान वित्त मंत्री राज्य की जनता से सीधा संवाद करेंगे। वित्त मंत्री राज्य के बजट पर आम लोगों की राय लेंगे। राज्य को कोई भी व्यक्ति वित्त मंत्री प्रकाश पंत से खबरउत्तराखंड.कॉम के फेसबुक पेज के जरिए सीधा संवाद कर सकता है। उनसे सवाल पूछ सकता है।
तो इंतजार कीजिए और जरूर जुड़िए वित्त मंत्री प्रकाश पंत के साथ। सवाल पूछिए, वित्त मंत्री प्रकाश पंत देंगे आपके सवालों के जवाब।
हमारा फेसबुक का पता है – https://www.facebook.com/khabaruttarakhandwebsite