स्मार्ट सिटी के कार्यों की धीमी रफ्तार को लेकर देहरादून में मेयर सुनील उनियाल गामा ने नाराजगी जताई है। नगर निगम में स्मार्ट सिटी को लेकर मेयर गामा ने बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विद्युत लाइनों को भूमिगत करने, सड़कों की मरम्मत, बारिश के पानी से निकासी समेत अन्य कार्यों की प्रगति का हाल जाना।
कार्यों को तेजी से पूरा करने के दिए निर्देश
इसके अलावा मेयर सुनील उनियाल गामा ने राजपुर रोड क्षेत्र में कार्यों को तेजी से पूरा करने के भी निर्देश दिए। मेयर गामा ने मानसून सीजन से पहले कार्य पूर्ण होने को लेकर योजना मांगी। इस दौरान उन्होंने उच्च अधिकारियों को धरातल पर निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंप ने के भी निर्देश दिए ।