लालकुआं: सड़क हादसे में जान गवांनी वाली सब इंस्पेक्टर माया बिष्ट के पीपल पानी में शामिल हर किसी की आंखें नम थी। माया की तस्वीर पर जितनी बार फूल चढ़ाये जाते। उनकी लाडली हर बार कहती मां जरूर आएगी। माया बिष्ट की लाडली सात साल की स्नेहा की बातों ने वहां मौजूद लोगों को रुला दिया।
माया बिष्ट के पीपल पानी में जहां क्षेत्र के लोग पहुंचे। वहीं, उनके नाते-रिश्तेदारों के साथ ही नैनीताल एसएसपी और पुलिस के आला अधिकारी भी शामिल हुए। पीपील पानी के दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में शहीद माया बिष्ट की सात साल की बेटी उनकी तस्वीर के आगे हाथ जोड़े खड़ी है।
स्नेहा इस दौरान बस एक ही बात कहती रही कि उनकी मां उसकी बात जरूर सुनेगी और लौटकर आएगी। स्नेहा ने यह भी कहा कि उनकी मां फिर से आकर उनको दुलार करेगी। उसकी इन बातों को सुनकर माहौल में बस सिसकियां ही सुनाई पड़ रही थी। कुछ महिलाएं जोर-जोर से रो पड़ी। अन्य लोगों की आंखें भी नम हो गई।