highlightPithoragarh

खाई में गिरा मैक्स वाहन, पेड़ पर अटका, एक की मौत

breaking uttrakhand newsपिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जिले के बुंगाछीना-अलगड़ा मोटर मार्ग में मैक्स गहरी खाई में गिर गई, जिससे एक पूर्व फौजी की मौके पर मौत हो गई। हादसे के वक्त वाहन में दो ही लोग सवार थे। दूसरे व्यक्ति को मामलू खरोचें आई हैं। जानकारी के अनुसार दुर्घटना गुरुवार देर शाम को हो गई थी। मैक्स बुंगाछीना से बसोड़ जा रही थी। अलगड़ा के पास जीप गहरी खाई में जा गिरी।

Back to top button