बैजनाथ बिनखोली मोटर मार्ग पर सुबह हादसा हो गया। बच्चों को स्कूल लेकर जा रही मैक्स अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 24 बच्चे घायल हो गए। जिसमें एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। श्रीराम पब्लिक स्कूल की मैक्स सुबह छात्रों को स्कूल के लिए लेने गई थी।
इस दौरान बैजनाथ मार्ग पर अचानक मैक्स नियंत्रण खो बैठी और सड़क पर पलट गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना 108 एंबुलेंस को दी। लेकिन लोगों का आरोप है कि एंबुलेंस आधे घंटे बाद वहां पहुंची। लोगों ने किसी तरह बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। 23 बच्चों का इलाज सीएचसी गौचर में चल रहा है, जबकि एक छात्र की हालत गंभीर होने के कारण उसे बागेश्वर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।