टिहरी में पर्यटकों से भरी कार एक मैक्स वाहन से टकरा गई। इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया है।
टिहरी में मैक्स और कार की हुई टक्कर
टिहरी जिले में चंबा-मसूरी मोटर मार्ग पर जड़पानी के पास दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक कार और मैक्स की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सड़क से 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
तीन गंभीर रूप से घायल, एम्स ऋषिकेश रेफर
मिली जानकारी के मुताबिक घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा में प्राथमिक उपचार देने के बाद एम्स ऋषिकेश में रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पर्यटकों की कार चंबा से धनोल्टी की तरफ जा रही थी।
दिल्ली निवासी के रूप में हुई मृतक की पहचान
हादसे के बाद ही स्थानीय लोगों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया था। जिसके बाद पुलिस घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना में दिल्ली निवासी कार चालक तुषार पांडेय (29) की मौत हो गई।