देहरादून: कोतवाली क्षेत्र के खुड़बुड़ा रोड़ में एक बेक़ाबू कार चालक ने सड़क किनारे चल रही महिला को जबरदस्त टक्कर मारकर हवा में उड़ा दिया. जिसका दिल दहला देना वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. आशंका जताई जा रही है कि ये टक्कर साजिशन हो सकती है.
लाइव वीडियो में साफ देखा जा सकता हैं कि किस तरह सड़क किनारे मोड़ पर तीन लोग जा रहे हैं…उनमें से पीछे एक महिला भी पैदल सड़क किनारे चल रही है. तभी अचानक तेज़ रफ्तार से बेक़ाबू कार चालक ने महिला को इतनी तेजी से टक्कर मारकर उछाल देता है कि महिला उड़कर सामने पत्थर की दीवार पर जा टकराई।
जाको राखे साइयां मार सके ना कोई
उधर इस हादसें में महिला की कुल्हे की हड्डी टूट गई, लेकिन गनीमत ये रहा कि महिला की जान बच गई, गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां उनका इलाज चल रहा हैं। हालांकि जिसने भी इस दिल दहला देने वाले हादसे को देखा उसे विश्वास ही नहीं हुआ कि महिला कैसे बच गई। इस घटना से यह कहावत सच हो गई कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा.
स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़कर पीटा
उधर इस घटना को अंजाम देने वाले कार चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया जिसके बाद ड्राइवर को खूब पीटा गया। हालांकि इस घटना की सूचना अभी तक पुलिस को नहीं देने की बात सामने आ रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना कि आरोपी कार चालक और हादसें में घायल हुए महिला के परिजनों में आपस में समझौता हो गया हैं, जिसमें चालक द्वारा इलाज़ में खर्च होने वाले रकम व मुआवजा देने की बात हुई हैं।
योजनाबद्ध तरीके से महिला को कार से उड़ाने का अंदेशा!!
उधर CCTV में कैद हुई इस घटना को गौर से देखने पर यह भी अंदेशा लग रहा हैं जैसे योजनाबद्ध तरीके से सड़क पर चल रहे तीन लोगों में से सिर्फ महिला को ही टारगेट बनाकर कार से जानलेवा तरीके से उड़ाया गया हैं। स्थानीय लोग भी इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं। हालांकि पीड़ित पक्ष द्वारा इस बारे में अभी तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई हैं।