Uttarakhandhighlight

पहली बार उत्तराखंड आएंगे मॉरीशस के PM!, इस दिन करेंगे देहरादून का भ्रमण

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम (mauritius pm navinchandra ramgulam) उत्तराखंड आने वाले है। 12 सितंबर को मॉरीशस के पीएम देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के एक दिन बाद वो दून भ्रमण पर रहेंगे। बताते चलें कि पीएम रामगुलाम आठ दिनों की राजकीय यात्रा पर है। जिसके चलते वो बीते दिन मंगलवार को मुंबई पहुंच चुके है।

पहली बार उत्तराखंड आएंगे मॉरीशस के PM नवीनचंद्र रामगुलाम

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम देहरादून भ्रमण के बाद 16 सितंबर को वापस चले जाएंगे। दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाने के लिए वो भारत यात्रा पर आए है। भारत दौरे के दौरान वो वाराणसी, अयोध्या, तिरुपति में भी दर्शन करेंगे। शुक्रवार को वो उत्तराखंड आएंगे। ऐसे में वो पहले देहरादून पहुंचेंगे।

 PM Modi का उत्तराखंड दौरा

बता दें कि पीएम मोदी भी 11 सितंबर को उत्तराखंड आएंगे। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियां तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को दोपहर में जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जिसमें वो उत्तरकाशी और चमोली जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। हवाई सर्वेक्षण के बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री धामी समेत राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक होगी।

Back to top button