रुद्रप्रयाग। भाजपा के कई उम्मीदवारों को टिकट न मिलने से वे बेदह नाराज हैं, नाराजगी इस कदर है कि भाजपा के कई नेता पार्टी को छोड़कर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं। इस घड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता मातबर सिंह कंड़ारी ने भी एलान कर दिया है कि वे रुद्रप्रयाग से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।