Pithoragarhhighlight

कबाड़ के गोदाम में अचानक लगी भीषण आग, दमकल विभाग ने 16 घंटे बाद पाया काबू

पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र में स्थित कबाड़ के एक गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। बताया जा रहा है फायर ब्रिगेड की टीम ने 16 घंटे के बाद आग पर काबू पाया।

कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग

घटना रविवार देर शाम कैंट रोड में बसेड़ा हॉस्पिटल के पीछे की बताई जा रही है। कबाड़ के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। सूचना पाकर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी नरेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में फायर रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की।

16 घंटे बाद पाया आग पर काबू

जानकारी के मुताबिक वाटर टेंडर से रातभर रेस्क्यू कार्य किया गया। जिसमें लगभग 40-45 गाड़ी पानी पम्पिंग की गई। इसमें सेना तथा जल संस्थान से भी पानी के टैंकर उपलब्ध कराए गए। आग से फैले जहरीले धुएं से आसपास के इलाके में लोगों को सांस लेने में काफी तकलीफ हुई।

गोदाम जलकर हुआ खाक

जानकारी के अनुसार क्षेत्राधिकारी नरेंद्र पंत ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य का जायजा लिया। पुलिस के अनुसार इस घटना में कबाड़ का गोदाम पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। गनीमत रही की आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button