मसूरी शहर के कुलड़ी क्षेत्र स्थित उत्तर भारत के ऐतिहासिक ब्रिटिशकालीन होटल ” द पवेलियन रिंक में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घटना से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है।
शॉर्ट सर्किट होना बताई जा रही वजह
घटना रविवार सुबह चार बजे के आसपास की बताई जा रही है। घटना के दौरान होटल में मैनेजर समेत आठ लोग मौजूद थे। गनीमत रही की घटना से कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने की वजह होटल में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है होटल के नीचे खड़े तीन वाहन भी आग की चपेट में आ गए।
कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि होटल में निर्माण कार्य चार रहा था। होटल अधिकांश रूप से लकड़ी का बना हुआ था। मौके पर मौजूद होटल मालिक को खिड़की तोड़कर दमकल कर्मचारियों ने सुरक्षित बाहर निकाला।