ऋषिकेश में शनिवार देर रात छोटी सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटों की चपेट में आठ दुकानें आ गई। आग लगने से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।
सब्जी मंडी में लगी भीषण आग
घटना शनिवार रात करीब दो बजे की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने देर रात आग की लपटे देख घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
व्यापारियों को हुआ लाखों रुपए का नुकसान
बताया जा रहा है आग लगने से सब्जी व्यापारियों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने के बाद से व्यापारियों में दहशत का माहौल है। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस कारणों की जांच कर रही है।