रामनगर : कोरोना वायरस जैसी महामारी से रोकथाम के लिए भारत सरकार ने पूरे देश को लॉक डाउन करने का आह्वान किया। जिसके बाद लोग घरों में कैद हुए और नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई भी की।
सरकार ने कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने अपने घरों में रहने और एक जगह मिलकर खड़े न होने और दूरी बनाकर रहने की अपील की। इसी के चलते शासन ने मस्जिद मे होने वाली नमाज पर रोक लगा दी है। आज जुमे का दिन होने के कारण लगी नमाज पर रोक , स्थानीय मौलाना ने लॉक डाउन, धारा 144 के आदेशों को ध्यान में रखते हुए लोगों को समझा रहे हैं और अपने अपने घरों में नमाज अदा करने और दुआ में कोरोना जैसी महामारी बीमारी को खत्म करने, सभी इंसानों को इस बीमारी से महफूज रखने की दुआ माँगने को कहा.