हरिद्वार- नौगांव में आतंकियों से मुठभेड़ में गंभीर घायल होने के बाद दिल्ली के राष्ट्रीय रायफल अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत की नींद सोने वाले नायक जीत बहादुर थापा का अंतिम संस्कार हरिद्वार के खड़खड़ी शमशान घाट में किया गया।खड़खड़ी घाट पर शहीद नायक जीत बहादुर थापा को उनके भाई ने मुखाग्नि दी।
इससे पहले देहरादून से हरिद्वार शमशान घाट पहुंचाने के बाद भारत मां के बेटे शहीद नायक जीत बहादुर को आर्मी ने पूरे सैन्य सम्मान के साथ आखिरी विदाई दी। जबकि हरिद्वार प्रशासन की ओर से सीओ सिटी ने शहीद थापा को श्रद्धाजलि अर्पित की।
इसके अलावा और कोई भी प्रशासनिक अधिकारी और हरिद्वार के सियासी नेता शहीद की अंतिम विदाई में शामिल नहीं हुए। चाहे वह कांग्रेस के रहे हों या भाजपा के।