Big NewsChampawat

गांव पहुंचा पुलवामा मुठभेड़ में शहीद राहुल का पार्थिव शरीर, कुछ देर में अंतिम यात्रा

breaking uttrakhand newsचम्पावत : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए उत्तराखंड के लाल राहुल रैंसवाल का पार्थिव शरीर आज सुबह चंपावत पहुंच गया है। सेना के अधिकारियों के मुताबिक पहले उनके पार्थिव शरीर को एसएसबी की पंचम वाहिनी में रखा गया।

श्रद्धांजलि देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके कनलगांव स्थित आवास के लिए रवाना किया गया। इसके बाद अंतिम यात्रा निकाली जाएगी और शाम तक डिप्टेश्वर घाट पर सैन्य सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की जाएगी। पहले सेना की ओर से बुधवार को उनका पार्थिव शरीर चंपावत लाने की उम्मीद जताई जा रही थी। पूरा दिन परिजन इंतजार करते रहे लेकिन कुछ कारणों से शहीद का पार्थिव शरीर बुधवार को नहीं लाया जा सका।

Back to top button