पुलवामा में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंढियाल की पत्नी नितिका कौल ढौंढियाल ने पति की तरह देश के प्रति प्रेम और परवाह दिखाते हुए हरियाणा पुलिस को 1,000 पीपीई किट दान किए। वहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इसके लिए निकिता का आभारत जताया और ट्वीट किया।
2019 में शहीद हो गए थे मेजर वीएस ढौंडियाल
आपको बता दें कि ये वहीं नितिका ढौंडियाल हैं जिनके पति मेजर वीएस ढौंढियाल फरवरी 2019 में पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ करते हुए शहीद हो गए थे। मेजर ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी को ढेर किया था जो पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड था।
शादी के 10 महीने बाद पति शहीद
निकिता-विभूति ढौंडियाल की शादी अप्रैल 2018 में हुई थी। शादी के 10 महीने बाद ही पति की शहादत की खबर आई। वो टूट गई लेकिन निकिता बहादुर सैनिक की बीवी थीं। उन्होंने परिवार को संभाला और खुद को आगे बढ़ाने की ठानी।
पति की राह पर चलीं निकिता
आपको बता दें कि पुलवामा हमले के बाद जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ चले ऑपरेशन में शहीद हुए मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी नितिका ढौंडियाल(28 साल) भी पति की राह पर चल पड़ी हैं। जल्द वह सेना में अफसर की भूमिका में नजर आएंगी। आवश्यक सभी परीक्षाएं नितिका ने पास कर ली हैं और वो ट्रेनिंग के लिए चेन्नई गई हैं। आपको बता दें कि निकिता इससे पहले एचसीएल में जॉब करती थीं।
मूलरूप से पौड़ी के रहने वाले
शहादत पर ‘आई लव यू विभू’ जैसे मार्मिक शब्दों से पति को अंतिम विदाई देने वाली नितिका जल्द सेना में अफसर नजर आएंगी। मूलरूप से पौड़ी के ढौंडी गांव निवासी ढौंडियाल परिवार के लिए मेजर बेटे की शहादत कभी न भरने वाला जख्म दे गया है।एक साल की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद वह सेना में ऑफिसर के तौर पर कमीशन हासिल करेंगी।
सीएम मनोहर लाल खट्टर और पुलिस ने कहा-धन्यवाद
फरीदाबाद पुलिस और सीएम मनोहर लाल खट्टर की तरफ से नितिका के इस सराहनीय कार्य पर ट्वीट किया और लिखा कि पुलवामा शहीद मेजर विभूति ढौंढियाल की पत्नी नितिका कौल ढौंढियाल ने 1000 पीपीई किट्स प्रदान की हैं और हम दिल से इसके लिए उनका शुक्रिया अदा करते हैं।’ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी नितिका को थैंक्यू कहा है।



