Haridwarhighlight

शहीद का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, दस साल के बेेटे ने दी मुखाग्नि

ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सीमा सुरक्षा बल के अनिल भट्ट का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ ऋषिकेश के पूर्णानंद घाट पर किया गया। अनिल भट्ट को उनके दस साल के पुत्र नमन ने मुखाग्नि दी।

मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के घनसाली के पट्टी नैलचामी के गांव जखनियाल के रहने वाले अनिल भट्ट हाल ही में अपनी छुट्टियां बिताकर ड्यूटी पर लौटे थे। ड्यूटी के दौरान ही उनकी तबियत अचानक बिगड़ी और वो शहीद हो गए। अनिल बीएसएफ की 158वीं बटालियन में तैनात थे और फिलहाल कोलकाता में तैनाती थी।

शहीद अनिल का पार्थिव शरीर सैन्य सम्मान के साथ पूर्णानंद घाट लाया गया। यहां बीएसएफ की एक टुकड़ी ने शहीद के सम्मान में मातमी धुन बजाई और बंदूकों की सलामी दी।

शहीद अनिल अपने पीछे अपने पिता, मां, पत्नी और अपने बेटे को छोड़ गए हैं। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, तहसीलदार रेखा आर्य, सीओ विरेंद्र रावत, मुनिकीरेती थाना प्रभारी आरके सकलानी, उपनिरीक्षक विकेंद्र कुमार, राजस्व निरीक्षक सतीश जोशी, शहीद के चाचा जगत लाल, दीवान लाल, रूकम लाल राही, दर्शन लाल, बसंत लाल, डीआर तलवान, सुरेंद्र दत्त, पीडी प्रेमी, नीरज आदि उपस्थित रहे।

Back to top button