highlightNational

शहीद कर्नल की पत्नी बोलीं : आंसू नहीं बहाऊंगी, मुझे पति पर गर्व, आशु के लिए जुनून थी वर्दी

appnu uttarakhand newsजयपुर. हंदवाड़ा एनकाउंटर में शनिवार रात को सेना की 21 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा समेत 5 जवान शहीद हो गए। कर्नल शर्मा की पत्नी ने कहा, ‘मुझे गर्व है कि पति देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए। उनकी शहादत पर आंसू नहीं बहाऊंगी। देश के लिए कुर्बान होना सम्मान की बात है, यह उनका फैसला था, इसका पूरा सम्मान करूंगी।’ वहीं, उनकी बेटी बोली कि आखिरी बार 1 मई को पापा से बात हुई तो उन्होंने कहा था कि ऑपरेशन खत्म कर घर लौटूंगा।

मैं उनकी शहादत पर आंसू नहीं बहाऊंगी-शहीद की पत्नी

बता दें कि शहीद कर्नल यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले थे लेकिन उनका परिवार जयपुर में रह रहा है।शहीद कर्नल शर्मा की पत्नी पल्लवी ने मीडियासे बात करते हुए कहा कि उनके पति देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए। मुझे उन पर गर्व है। मैं उनकी शहादत पर आंसू नहीं बहाऊंगी। देश के लिए कुर्बान होना सम्मान की बात है। यह उनका फैसला था, मैं उनके फैसले का पूरा सम्मान करूंगी। उनका जुनून सिर्फ उनकी वर्दी थी। ऐसे में कोई उनके सर्वोच्च बलिदान पर अफसोस जताए, आंसू बहाए, यह सही नहीं होगा।

कर्नल आशुतोष ने ठानी थी

कर्नल के ही साथी ने बताया कि ऑपरेशन से पहले ही कर्नल आशुतोष ने अपने साथियों से कहा था कि लश्कर के दुर्दांत कमांडर हैदर को हर कीमत पर ठिकाने लगाना है और बंधक बनाए लोगों काे बचाना है। वहीं खबर है कि कर्नल आशुतोष शर्मा का पार्थिव शरीर सोमवार को जयपुर पहुंचने की संभावना है। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि शर्मा के परिवार में उनकी पत्नी पल्लवी शर्मा हैं। जयपुर में कल सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Back to top button