Big NewsDehradun

अब तक की बड़ी खबर: कोरोना का कहर, एम्स समेत दून के इन बड़े अस्पतालों में ओपीडी स्थगित!

breaking uttrakhand newsदेहरादून: कोरोना से बचने के लिए सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी दून के बड़े अस्पतालों में ओपीडी बंद कर दी गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कोरोनेशन और गांधी अस्पताल में ओपीडी बंद करने का निर्णय लिया गया है। अस्पताल में मरीजों की भीड़ कम करने के लिये यह फैसला लिया गया है। कोरोना का संक्रमण अधिक न फैले इसके लिए राज्य सरकार ने भीड़-भाड़ को कम करने की सलाह दी है। इसी कड़ी में सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती रोगियों से मिलने वालों पर भी रोक लगायी गयी है।

कोरोनेशन और गांधी अस्पताल के सीएमएस डा. बीसी रमोला के ने बताया कि सामान्य मरीजों के लिए ओपीडी अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दी गई है। फिलहाल केवल फ्लू ओपीडी ही चलायी जा रही है। खांसी, जुकाम, बुखार के मरीजों को देखा जा रहा है। ऑपरेशन भी केवल इमरजेंसी केस में ही किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल की इमरजेंसी चलती रहेगी। दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भी सामान्य ऑपरेशन बंद किए जा चुके हैं। एम्स ऋषिकेश समेत देहरादून जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में सामान्य ओपीडी में मरीजों को बहुत जरूरी होने पर ही आने के लिए कहा जा रहा है।

Back to top button