highlightNational

कोरोना के डर से 10 दिन पहले कर ली शादी : 100 साल का दूल्हा, 70 साल की दुल्हन

breaking uttrakhand news100 साल की उम्र पूरी कर चुके भारतीय फिल्मकार ने अपनी 70 साल की प्रेमिका से शादी रचा ली है। बीबीसी में काम कर चुके सौ साल के फिल्मकार यावर अब्बास ने कोरोना वायरस की दहशत के बीच अपनी 70 साल की प्रेमिका नूर जहीर से लंदन में शादी रचा ली। दोनों 27 मार्च को शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच 10 दिन पहले ही कोर्ट में शादी कर ली। दोनों मूल रूप ले उत्तर प्रदेश के हैं।

लखनऊ के अब्बास ने ब्रिटिश सेना में बतौर फोटोग्राफर करियर की शुरुआत की थी। दूसरे विश्वयुद्ध के समय अब्बास बर्मा में तैनात थे। वहीं, नूर प्रख्यात उर्दू लेखक सज्जाद जहीर की बेटी और नादिरा बब्बर की बहन हैं। बकौल अब्बास जब ब्रिटिश सरकार ने 70 से ज्यादा लोगों को एकांतवास में रहने को कहा तब हमने रजिस्ट्रार के पाल जाकर शादी कर ली।

Back to top button