मसूरी में पत्रकारों से बात करते हुए मैरीकॉम ने कहा कि ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतना उनका सपना है। 2012 ओलंपिक में ब्रांज मेडल जीत चुकी हैं। उन्होंने कहा कि वह तीन बच्चों की मां हैं। 36 साल की उम्र में वल्र्ड चैंपियनशिप जीतना कोई आसान काम नहीं था, लेकिन लगन और मेहनत से यह संभव हो गया। खलाड़ी के साथ ही वह अपनी राज्यसभा सांसद की जिम्मेदारी को भी बखूबी निभा रही हैं। विधायक जोशी ने एमसी मैरीकॉम को मसूरी में बाक्सिंग अकादमी खोलने का प्रस्ताव दिया।
एमसी मैरीकॉम ने कहा कि पहाड़ों कि मसूरी बहुत खूबसूरत है। यहां आकर तरोताजा महसूस कर रही हैं। वह फुरसत से परिवार के साथ मसूरी आना चाहती हैं। एमसी मैरीकॉम ने कहा कि जब उन्होंने बॉक्सिंग शुरू की थी तो काफी जद्दोजहद करनी पड़ती थी। इधर से उधर जाने में भी काफी परेशानी होती थी। आज तमाम सुविधाएं दी हैं। युवाओं को इनका लाभ उठाते हुए खेलों में भविष्य बनाना चाहिए।