देहरादून। प्रदेश में पहली बार पुलिस नशे और भ्रष्ट्राचार के खिलाफ मैराथन कराने जा रही है। आगामी 11 दिसंबर से शुरु होने वाली इस मैराथन में 18 से 45 उम्र के लोग हिस्सा ले सकते है, और इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरु हो गए है। एडीजी अशोक कुमार की माने तो मैराथन के रिजस्ट्रेशन के लिए तीन जगह काउंटर लगाए जाएंगे ताकि आम आदमी आसानी से आवेदन कर सकता है। इस मैराथन के भी तीन स्टैप होंगे जिसमें अलग अलग ट्रैक होंगे। पहला स्टेप 21 किमी दुसरा सात किमी और तीसरा 2 किमी को होगा।