
टिहरी: बछेलीखाल में बस और कार की टक्कर हुई। दुर्घटना में हालांकि कोई जानमाल का नेकसान नहीं हुआ, लेकिन जिस तरह से बस सड़क के बाहर आधी हवा में लटक गई। अगर बस खाई में गिरती, तो कई जानें जा सकती थी। बस के हवा में लटकने के बाद किसी तरह बस में सवार लोगों को बाहर निकाला गया। बस में 30 लोग सवा रबता ये जारहे हैं।
बताया जा रहा है कि पहले बस और कार के बीच टक्कर हो गई थी। बस चालक ने कार को बचाने का प्रयास किया, लेकिन बचा नहीं पाया। कार और बस की टक्कर के दौरान बस चालक से बस खाई की ओर मुड़ गई। जिससे सड़क के बाहर आधी बस हवा में लटक गई। लोगों को बारी-बारी से बस से बाहर निकाला गया। चालक भी किसी तहर बस से बाहर निकला। बस अब भी हवा में लटक रही है।