देहरादून : 31 दिसंबर के जहां देश के लोग जश्न में डूबे थे वहीं उस दिन वहां के राज्य की पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद थी. हर चौक-चौराहे पर पुलिसकर्मी नजर गड़ाए थे ताकि जिले में, राज्य में शांति व्यवस्था बनी रही.
वहीं बाक करें देहरादून की तो देहरादून में भी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिखी. कई जगह चैकिंग अभियान चलाया गया और इसी दौरान पुलिस ने भी केक काटकर नए साल के आने का जश्न मनाया.
वहीं 31 दिसंबर की रात पुलिस ने रस ड्राइविंग के लिए 44 लोगों के चालान किए साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले 81 लोगों के चालान पुलिस ने किए साथ ही 69 वाहन भी सीज़ किए.