Haridwarhighlight

हरिद्वार : पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर पर 103500 रुपये की धोखाधड़ी का आरोप

BANK FRAUD IN DEHRADUN

हरिद्वार : उत्तराखंड में ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं जिसने पुलिस के पसीने छुटा दिए हैं। ताजा मामला तीर्थनगर हरिद्वार से सामने आया है जहां एक महिला ने उत्तराखंड एसटीएफ को धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की गई है। ये शिकायत 103500 धनराशि की धोखाधड़ी को लेकर की गई है। बता दें कि इस मामले में पीड़ित ने पंजाब नेशनल बैंक शाखा प्रबन्धक के विरुद्ध साइबर थाने पर अभियोग पंजीकृत कराया है।

आपको बता दें कि आज 29 जून को हर की पैडी जनपद हरिद्वार निवासी महिला कमलजीत कौर ने थाना साइबर क्राईम पर शिकायत दर्ज करायी कि उनके पति के द्वारा उनके पीएनबी बैक खाते के एटीएम को चालू करवाने के लिए निकटमत पीएनबी ब्राच हरिद्वार से सम्पर्क किया गया तो ब्रांच मैनेजर ने उनके पति को एक मोबाइल नम्बर देकर उक्त मोबाइल नम्बर को हैल्प लाइन नम्बर बताते हुये एटीएम चालू कराने के सम्बन्ध फोन करने को कहा। इस पर शिकायकर्ता ने मैनेजर द्वारा दिये गये नम्बर पर सम्पर्क किया गया तो उक्त मोबाइल धारक द्वारा शिकायतकर्ता को झाँसे में लेकर उनके खाते व ओटीपी की जानकारी प्राप्त की गई और खाते से रुपये 103500 रुपये धोखाधडी कर निकाल लिए गए। शिकायतकर्ता द्वारा पंजाब नेशनल बैंक शाखा मैनेजर व अन्य के विरुद्व थाना साइबर क्राईम पर अभियोग पंजीकृत कराया गया है ।

Back to top button