रजिस्ट्रार कार्यालय के बाद अब कलक्ट्रेट परिसर में स्थित कोषागार के स्टोर रूम से दस्तावेज चोरी होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है इसमें राज्य आय के चालान और अन्य दस्तावेज शामिल थे। पुलिस ने कोषागार के लेखाकार की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोषागार से कई दस्तावेज गायब
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के इंस्पेक्टर राकेश गुसाईं ने बताया कि मंगलवार को समरिया देवी निवासी गोविंदगढ़ ने कोषागार कार्यालय में आकर सूचना दी थी। वह सुबह करीब चार बजे के आस पास कबाड़ बीनने के लिए कोषागार परिसर में गई थीं। यहां कुछ अन्य कबाड़ बीनने वालों ने स्टोर रूम का ताला तोड़कर दस्तावेज का एक बोरा चोरी कर लिया।
अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
महिला की शिकायत पर ट्रेजरी विभाग के अफसरों ने स्टोर रूम का निरीक्षण किया। निरिक्षण के दौरान सामने आया कि वहां से एक नहीं बल्कि कई बोरे गायब हैं। इंस्पेक्टर गुसाईं ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं। इसके अलावा कई अफसरों और कर्मचारियों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।
शक के आधार पर दो महिलाएं गिरफ्तार
शहर कोतवाली के इंस्पेक्टर राकेश गुसाईं ने बताया कि फिलहाल अभी तक की जानकारी के अनुसार यह काम कबाड़ बीनने वालों का ही लग रहा है। शक के आधार पर पुलिस ने दो कूड़ा बीनने वाली महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ही महिलाओं से पूछताछ की जा रही है।