उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आधी रात को कई अफसरों की नींद उड़ा दी। कई अफसरों की मौजूदा तैनाती पर ये अंतिम रात हो गई है।
शासन स्तर पर बड़े पैमाने पर अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। ऐसा दूसरी बार है जब शासन स्तर से इतने बड़े पैमाने पर अफसरों के तबादले किए गए हैं।
शासन ने लगभग तीन दर्जन के करीब अफसरों के कामकाज में बदलाव कर दिया है। जिन अधिकारियों के कामकाज में बदलाव हुआ है उसमें से कई बेहद चर्चित अफसर भी हैं।
ऐसे ही एक चर्चित अफसर हैं आईएएस दीपक रावत। मौजूदा तबादलों को देखकर ऐसा लगता है मानों दीपक रावत की जिद पूरी हो गई है। दीपक रावत को सरकार ने एक बार फिर से कुंभ मेलाधिकारी का पद दे दिया है। ये पद उनसे हाल ही में हटाया गया था। उन्हे उर्जा निगम के एमडी का नया पद मिलने के बावजूद दीपक रावत ने लगभग छह दिनों तक अपना पद नहीं संभाला था। काफी चर्चाओं के बाद उन्होंने अपना पद संभाला था।
आखिरकार दीपक रावत को सरकार ने फिर एक बार कुंभ का मेलाधिकारी बना दिया है। अब इसमें सरकार की क्या मजबूरी रही ये वही जाने।
वहीं हरिद्वार के डीएम बदल दिए गए हैं। देहरादून के नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय को अब हरिद्वार का डीएम बनाया गया है।
इसके साथ ही चमोली की डीएम स्वाती भदौरिया का तबादला हो गया है। उनकी जगह अब हिमांशु खुराना को चमोली का डीएम बनाया गया है।
आशीष चौहान को पिथौरागढ़ का डीएम बनाया गया है।
वंदना सिंह को अल्मोड़ा का डीएम बनाया गया है।