मुंबई के फ्लैट में मनोज का अपनी लिव इन पार्टनर के टुकड़े कर कूकर में उबालने वाले मामले मे पुलिस लगातार आरोपी मनोज से पूछताछ कर रही है। तीन दिन बाद पुलिस ने फ्लैट से शवों के टुकड़ों को बरामद कर लिया है। वहीं घटना के बाद से ही पड़ोस के लोग सदमे में हैं। वहीं पुलिस को आरोपी मनोज ने पूछताछ में जो बयान दिया उसे सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए।
मनोज ने कहा मेरी पत्नी थी सरस्वती
मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मनोज ने पुलिस को बताया कि सरस्वती वैद्य ने जहर पीकर सुसाइड किया था। मनोज एचआईवी पॉजिटिव है जिस कारण दोनों के बीच कभी रिश्ते नहीं बने और वह उसकी लिवइन पार्टनर नहीं बल्कि पत्नी है। इसलिए उसने उसे मारकर उसके शव के टुकड़े किए और वह उसे ठिकाने लगाना चाहता था।
16 जून तक पुलिस हिरासत में मनोज
मीरा रोड के आकाशदीप बिल्डिंग में मृतका सरस्वती वैद्य रहती थी और पुलिस ने यहीं से शनिवार को उसके शवों के टुकड़ों को जब्त किया है। फ्लैट में छानबीन के दौरान कुछ बालटियों और बर्तनों में शव के टुकड़े पड़े थे। इसके अलावा प्रेशर कुकर में भी शव पाया गया। जमीन पर भी कई जगह महिला के बाल पड़े थे। मृतका सरस्वती वैद्य ठाणे में मनोज साने के साथ लिवइन में रहती थी। वहीं अब पुलिस ने आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर 16 जून तक हिरासत में भेज दिया गया है।
राशन की दुकान में काम करता था आरोपी
आरोपी के पड़ोसियों ने बताया कि साने राशन की दुकान में काम करता था। वह मीरा रोड पर किराए में रहता था। उसने महिला के शव को कुल्हाड़ी से काटकर उसके अलग-अलग टुकड़े करके तीन अलग-अलग बाल्टियों में रखा था और बदबू छिपाने के लिए कमरे में सुगंध का छिड़काव किया था। पुलिस ने मामले में वैद्य के परिजनों से बात की और शुक्रवार को उसकी तीन बहनों ने पुलिस को बयान दर्ज कराए हैं। आरोपी का कहना है कि वह वैद्य के शव को ठिकाने लगाकर अपनी जिंदगी साधारण तरीके से जीना चाहता था। हालांकि, अबतक कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।