कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने ये बात कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने आगामी 11 जनवरी को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बनी द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म रिलीज होने के मामले में केंद्र सरकार को कटघरे में लिया। कहा लोकसभा चुनाव में पाेलिटिकल माइलेज लेने के लिए बीजेपी द्वारा यह साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अर्थशास्त्री है और उच्च कोटि के राजनीतिज्ञ है। जबकि असली एक्सीडेंटल प्रधानमंत्री तो नरेंद्र मोदी है।
उन्होंने पूर्व सीएम हरीश रावत व नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदेश द्वारा एक दूसरे के खिलाफ की जा रही व्यक्तिगत बयानबाजी पर सख्त नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि बयानबाजी छोड़ देश व संगठन हित में पार्टी के साथ खड़े होकर लोकसभा चुनाव की तैयारी करें।