पीएम नरेंद्र मोदी को एक बार फिर ‘नीच किस्म का आदमी’ बताने वाले अपने लेख पर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने सफाई देने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा इस बारे में कांग्रेस ने बयान जारी कर दिया है। मीडिया के सवालों पर भड़कते हुए अय्यर ने कहा कि मैं इतना बड़ा उल्लू नहीं हूं कि आपके जाल में फंस जाऊं। दरअसल, अय्यर ने 2017 में पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में दिए गए अपने विवादित बयान ‘नीच किस्म का आदमी’ को सही ठहराते हुए एक लेख लिखा है। गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान अय्यर के दिए इस बयान पर काफी बवाल मचा था और बाद में कांग्रेस नेता को माफी मांगनी पड़ी थी।
अय्यर ने शिमला में पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘मुझे जवाब देने की कोई जरूरत नहीं है। इस बारे में कांग्रेस की तरफ से बयान जारी किया गया है। उसे दिखा दीजिए।
हाल ही में छपे एक लेख में मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल की रैलियों के बयानों का हवाला देते हुए कहा है, ‘याद है 2017 में मैंने मोदी को क्या कहा था? क्या मैंने सही भविष्यवाणी नहीं की थी?’