Dehradunhighlight

मनीष सिसोदिया बोले : हम बनाएंगे शहीदों के सपनों का उत्तराखंड

देहरादून: आम आदमी पार्टी नेता दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आज हरिद्वार पहुंच रहे हैं। उससे पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रामपुर तिराहा कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हमने संकल्प लिया है कि हम उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों और इसमें शहीदों के सपनों को उत्तराखंड बनाएंगे। सिसोदिया ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने बारी-बारी से राज्य को लूटने का काम किया है।

दोनों ही दल बारी-बारी से सत्ता में रहते आए हैं। लेकिन, राज्य का विकास उत तरह नहीं हो पाया, जैसा लोगों ने सपना देखा था। आंदोलन से बने इस राज्य के लोगों की भावनाओं को अनुरूप उत्तराखंड को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है।

Back to top button