देहरादून- उत्तराखंड पुलिस में इंस्पेक्टर के पद से नवाजे गए एथलीट मनीष रावत के प्रशंसकों को बुधवार को निराश हाथ लगी. उनके प्रशंसकों और उत्तराखंड को उम्मीद थी की वह एशियन गेम्स में पदक जीतकर आएंगे लेकिन मनीष रावत पहले ही रेस से बाहर हो गए.
जी हां बुधवार को मनीष रावत एशियन गेम्स में अपनी रेस भी पूरी नहीं कर सके। मिली जानकारी के अनुसार मनीष रावत को रेस के दौरान डिस्क्वालीफाई घोषित कर दिए गया.
एशियन गेम्स में बुधवार को 20 किमी वॉकरेस इवेंट का आयोजन
दरअसल एशियन गेम्स में बुधवार को 20 किमी वॉकरेस इवेंट पर उत्तराखंड के खेल प्रेमियों औऱ दर्शकों की निगाह लगी हुई थी। खेल दिवस के दिन रियो ओलंपिक में 13वें और कॉमनवेल्थ गेम्स में छठे स्थान पर रहे उत्तराखंड के मनीष रावत से एशियन गेम्स में पदक की उम्मीद की जा रही थी। मगर बुधवार को मनीष रावत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। आलम यह रहा कि 20 किमी दौड़ भी मनीष रावत पूरी नहीं सके। भारतीय टीम से शामिल दोनों धावक मनीष रावत और इरफान केटी दौड़ से डिसक्वालीफाई घोषित कर दिए।
रेस के दौरान नियमों के अनुसार नहीं दौड़ने पर किया गया डिसक्वालीफाई
सूत्रों के अनुसार मनीष रावत को रेस के दौरान नियमों के अनुसार नहीं दौड़ने पर डिसक्वालीफाई किया गया। यह पहला मौका है जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनीष रावत इस तरह बीच रेस में बाहर हुए हैं। इस संबंध में मनीष के कोच रहे अनूप बिष्ट से बात करने पर पता चला कि करीब 12 किमी की दौड़ मनीष रावत ने पूरी की थी।