Haridwarhighlight

मंगलौर का छात्र 3 दिन से कर रहा रोमानिया एयरपोर्ट पर घर लौटने का इंतजार

disaster news of uttarakhand

हरिद्वार -यूक्रेन में हालात और खराब हो चले हैं. रुस लगातार यूक्रेन पर हमला कर रहा है। कई लोग मारे जा चुके हैं। वहीं अभी भी बम बारी और गोलाबारी जारी है।यूक्रेन में उत्तराखंड समेत देशभर के छात्र फंसे हुए हैं जो वहां मेडिकल की पढ़ाई करने गए हैं। वहीं उनमे से एक है रुड़की के मंगलौर का छात्र मोहम्मद रहीम। जो 3 दिन से रोमानिया एयरपोर्ट पर घर लौटने का इंतजार कर रहा है लेकिन वह एअरलिफ्ट नहीं हो पाया है. इसके चलते परिजन काफी परेशान हैं. यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए मंगलौर के मोहल्ला किला में रहने वाले राजस्व विभाग में कार्यरत मोहम्मद नदीम का पुत्र मोहम्मद रहीम भी गया हुआ है।

यूक्रेन से निकलकर रोमानिया की सीमा में तो प्रवेश कर गया है लेकिन अभी तक वह एअरलिफ्ट नहीं हो पाया है। छात्र के परिजन उसको लेकर काफी चिंतित है।तो वहीँ जिस प्रकार की वीडियो यूक्रेन से छात्रों द्वारा भेजी गई है उससे परिवार परेशान हैं। 3 दिन से वह रोमानिया एयरपोर्ट पर मौजूद है लेकिन अभी तक फ्लाइट नहीं मिल पाई है। मंगलौर क्षेत्र के तीन अन्य छात्र भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं परिजन लगातार उनसे संपर्क कर रहे हैं।

Back to top button