मंगलौर विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी का अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्हें उनके पुष्तैनी कब्रिस्तान में सुपर्दे खाक किया गया।
मुख्य बिंदु
मंगलौर विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी सुपर्द-ए-खाक
मंगलौर विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी को राजकीय सम्मान के साथ उनके पुष्तैनी कब्रिस्तान में सुपर्दे खाक कर दिया गया है। उनके जनाजे में भारी भीड़ देखने को मिली। लक्सर विधायक और खानपुर विधानसभा के पूर्व विधायक प्रणव सिंह और वर्तमान विधायक उमेश कुमार भी हाजी सरवत करीम के जनाजे में शरीक हुए।
बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर व्यक्त किया दुख
मंगलौर विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी के निधन पर सपा सुप्रीमो ने ट्वीट के ज़रिए अपना दुख व्यक्त किया। बसपा सुप्रीमो ने उनके परिवार वालों को ढांढस बधाया। बता दें कि मंगलौर विधायक लंबे समय से बीमार चल रहे थे। सोमवार सुबह दिल्ली स्थित अस्पताल में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।