जनपद उधमसिंह नगर में नशे का कारोबार इस कदर बढ़ रहा है, जिसे रोकपाने में पुलिस महकमा नाकामयाब साबित हो रहा है। नतीजा सामने है। शराब के नशो में धुत्त ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान विनोद कुमार को शराबी मंडी कर्मचारियों ने जमकर पीट दिया। मारपीट करने वालों में गदरपुर मंडी में बतौर फील्ड अधिकारी तैनात कर्मचारी भी शामिल बताया जा रहा है।
मंडी समिति के कैंपस में बना धर्म कांटा हर रोज मयखाने में तब्दील हो जाता है, जिसमें धर्म कांटे पर ड्यूटी में तैनात मंडी कर्मचारी भी शराबियों में शामिल हो जाते हैं। इसी बात को लेकर कई बार मंडी समिति में ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान ने उनको रोका। कल रात को उसने फिर से उनको शराब पीने से रोका, तो सबने मिलकर उसको ही पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।