Entertainmenthighlight

Salman Khan को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, माफी या 5 करोड़ की मांगी थी फिरौती

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान(Salman Khan) को कई बार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) द्वारा जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। लॉरेंस बिश्नोई सलमान के पीछे काले हिरण की हत्या की वजह से पड़ा हुआ है। काले हिरण को बिश्नोई समाज में पूजा जाता है। हालांकि इन सभी आरोपों से सलमान ने शुरुआत से ही इंकार किया है। भाईजान को हाल ही में एक बार फिर से मैसेज में जान से मारने की धमकी मिली थी। ऐसे में अब मुंबई पुलिस ने अभिनेता को धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Salman Khan को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

हाल ही में मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम को एक धमकी भरा मैसेज मिला था। जिसमें लिखा था या तो सलमान मंदिर में माफी मांगे या फिर 5 करोड़ रूपए दे। इस मैसेज के बाद से ही पुलिस ने आरोपी को ढ़ूढना शुरू कर दिया। मुंबई पुलिस ने कर्नाटक के हावेरी से आरोपी बिकाराम जलाराम बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है।

राजस्थान का रहने वाला है आरोपी

राजस्थान के जालौर जिले का रहने वाला आरोपी बिकाराम जलाराम बिश्नोई को पुलिस मुंबई लेकर आ रही है। आरोपी ने दावा किया कि वो लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। धमकी में ये भी कहा गया था कि अगर अभिनेता माफी नहीं मागते और ना ही पांच करोड़ देते है तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। आरोपी निर्माण स्थल पर काम करता था।

Back to top button