highlightInternational News

आग की लपटो में घिरा था घर, कुत्ते को बचाने घुस गया शख्स, फिर हुआ ये…

इंसानों और कुत्तों के बीच किस कदर प्यार रहता है, यह किसी से छिपा नहीं है। कई कहानियां हमारे सामने हैं, जब कोई पालतू व सड़क के ही जानवर के लिए अपनी जान की बाजी लगा देता है। अब ऐसा ही वीडियो बहुत देखा जा रहा है, जिसमें फायरफाइटर्स एक घर में लगी आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। अचानक, एक आदमी आता है और आग लगे घर के अंदर भागने की कोशिश करता है, जबकि अग्निशामक उसे रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह नहीं मानता।

आग की विशाल लपटों और जान के खतरे को नजरअंदाज करते हुए शख्स घर के अंदर चला जाता है और देखते ही देखते कुछ देर में वह आखिरकार अपने कुत्ता के साथ बाहर आता दिखाई देता है। वहीं, पीछे लोग आदमी को पागल करार देते हुए अंदर जाने के लिए भड़क रहे थे, लेकिन जब कुत्ते को वह बाहर ले आया तो सबको कुछ आराम मिला।

Back to top button