Nationalhighlight

Watch: भीड़ में सरेआम Rahul Gandhi को युवक ने किया Kiss!, फिर…, वीडियो वायरल

Rahul Gandhi Viral Video: कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार दौरे पर है। इसी बीच उनकी सुरक्षा में चूक का एक बड़ा मामला सामने आ रहा है। दरअसल पूर्णिया में बाइक रैली के समय राहुल गांधी के सामने अचानक से एक युवक आया और किस करके चला गया। राहुत की सिक्योरिटी ने भागकर युवक को पकड़ा और एक थप्पड़ जड़ा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।

भीड़ में सरेआम राहुल को युवक ने किया Kiss! Rahul Gandhi Viral Video

दरअसल ये घटना रविवार को पूर्णिया में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान की है। यहां पर राहुत बुलेट में सवार होकर रेली में चल रहे थे। उसके पीछे बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम बैठे थे। इसी दौरान राहुत गांधी की बाइक के पास अचानक से एक शख्स आया। एकदम से उसने वो उनको किस करके भागने लगा। राहुल ने तो इसपर कुछ नहीं कहा। लेकिन सिक्योरिटी वालें ने युवक को पकड़कर एक थप्पड़ जड़ दिया। युवक को बाद में हिरासत में लिया गया।

बिहार में भी बीजेपी कर रही वोट चोरी!

दरअसल राहुल गांधी बिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के संयुक्त नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। अलग-अलग जगह जाकर राहुल बीजेपी सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगा रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘बाबा साहेब आंबेडकर द्वारा लिखी गई ये किताब भले ही सौ साल से कम पुरानी हो, लेकिन जिन विचारों को ये दर्शाती है, वे हजारों साल पुराने हैं। बीजेपी और आरएसएस इन विचारों के खिलाफ हैं।’’

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button