Nainitalhighlight

पति करता था पत्नी के चरित्र पर शक, पत्थर से कूट-कूट कर तोड़ दी सिर की हड्डिया, हुई मौत

हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके से एक बेहद ही दर्दनाक घटना सामने आ रही है। जिसे सुनकर आपका भी दिल दहल जाएगा। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को अवैध संबंध के शक में बेहरमी से उसकी हत्या कर दी। उसने पत्थर से सिर को कुचलकर पत्नी को मार डाला। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिस ने फिलहाल आरोपी को हिरासत में ले लिया है। साथ ही उसपर हत्या का मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है। पुलिस की माने तो शुरुआती जांच से ये घटना घरेलू विवाद और अवैध संबंधों के शक के चलते की गई हत्या का लग रहा है। आगे मामले में जांच जारी है।

पति करता का पत्नी के चरित्र पर शक

दरअसल ये घटना बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के 13 बीघा, पानी की टंकी के पास की है। यहां एक व्यक्ति अपनी 35 वर्षीय पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। कहा जा रहा है कि काफी वक्त से उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। इसी को लेकर दोनों के बीच बीते काफी महीनों से विवाद भी चल रहा था।

पत्थर से कूट-कूट कर तोड़ दी सिर की हड्डिया

दोनों के बीच ये विवाद इतना बढ़ गया कि पति गुस्से में घर के बाहर रखा पत्थर लाया और पत्नी के सिर पर वार करने लगा। पत्नी के जमीन पर गिरने के बाद भी वो रुका नहीं। वो लगातार उसपर वार करता रहा। आसपास के लोग महिला की चीख-पुकार सुनकर वहां पहुंचे। आरोपी को पकड़कर पुलिस को सूचित किया गया।

इलाज के दौरान महिला की मौत

हालांकि गंभीर रुप से घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने पाया कि महिला के सिर की हड्डियां टूट चुकी थीं। हालत गंभीर थी तो उसे एक निजी अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।

पुलिस हिरासत में आरोपी

आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही उसपर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। साथ ही इस घटना पर सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

Back to top button