UttarakhandhighlightUdham Singh Nagar

आत्महत्या की कोशिश में ट्रेन के सामने लगाई व्यक्ति ने छलांग, बुरी तरह घायल

रुद्रपुर में आत्महत्या की कोशिश में एक व्यक्ति ने ट्रेन के सामने छलांग लगा ली। आनन फानन में लोको पायलट ने ट्रेन को रोका। युवक ट्रेन की चपेट में आने से बुरी तरह घायल बताया जा रहा है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

आत्महत्या की कोशिश में लगाई ट्रेन के सामने छलांग

घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है। एक व्यक्ति काठगोदाम से दिल्ली की ओर जाने वाली शताब्दी ट्रेन की चपेट में आ गया। जानकारी के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि व्यक्ति ने ट्रेन को आता देख उसके सामने छलांग लगा दी। ट्रेन से टकराने के बाद वह ट्रैक के बीच चला गया।

लोको पायलट ने आनन फानन में ट्रेन को रोका

आनन फानन में लोको पायलट ने ट्रेन को रोका ओर रेलवे पुलिस की मदद से उसे एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद व्यक्ति को हल्द्वानी एस्टीएच के लिए रेफर किया गया। हादसे के दौरान पांच से 10 मिनट तक ट्रेन रुकी रही।

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर आरपीएफ प्रभारी रमेश चंद्र ने बताया कि घायल व्यक्ति के सिर पर गहरी चोट आई है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button