Video: अंडर कंस्ट्रक्शन पुल पर युवक बना रहा था रील, बैलेंस बिगड़ा और नीचे सीमेंट की दीवार में…

Viral Video: आजकल जिसे देखो सोशल मीडिया पर रील बनाने की होड़ में लगा हुआ है। इसके लिए वो अपनी जान की परवा भी नहीं करते। शौक के चक्कर में एक छोटी सी गलती जानलेवा बन जाती है। ऐसा ही एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां 22 साल के फैजान को रील बनाने की कीमत अपनी जिंदगी से चुकानी पड़ी।

Video: अंडर कंस्ट्रक्शन पुल पर युवक बना रहा था रील, बैलेंस बिगड़ा और नीचे सीमेंट की दीवार में…
दरअसल ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है। जहां फैजान एक अंडर कंस्ट्रक्शन पुल पर खड़ा होकर रील बना रहा था। इसी दौरान उसका अचानक से बैलेंस बिगड़ गया। जिसके चलते वो नीचे गिर गया। नीचे गिरते ही वो एक भारी सीमेंटेड वॉल उसके ऊपर आ गिरी। कुछ ही सेकंड में फैजान की नीचे दबकर मौत हो गई। इस वीडियो को जिसने भी देखा उसकी सांसें थम गईं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस घटना पर हर कोई दुख के साथ-साथ चिंता भी जाहिर कर रहा है। सोशल मीडिया पर व्यूज पाने के लिए लोग अक्सर अपनी जान जोखिम में डालकर रील बनाते है। एक यूजन ने लिखा, “लोग कुछ लाइक कॉमेंट्स और फॉलोअर्स के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, रील बनाना गलत नहीं है, लेकिन इसे सुरक्षित तरीके से करना जरूरी है, क्योंकि जिंदगी से बढ़कर कुछ नहीं।”
रील का शौक बना मौत का कारण
दूसरे यूजर ने लिखा, “बहुत ही अफसोसजनक! रील का शौक मौत का कारण बन गया. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।” अन्य यूजर ने लिखा, “रील का उन्माद एक और जिंदगी ले डूबा। लोग सबक नहीं लेते और जान जोखिम में डालते हैं।”