Entertainment

Kerala: साउथ के मशहूर एक्टर Vinod Thomas का निधन, कार के अंदर मृत पाए गए अभिनेता

Malayalam actor Vinod Thomas dead: फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। मलयाली फिल्मों के फेमस एक्टर विनोद थॉमस अब इस दुनिया में नहीं रहे। 45 साल के विनोद का कोट्टायम में पंपडी के पास शव मिला। विनोद थॉमस का शव कार के अंदर मिला। कार एक होटल के बाहर खड़ी थी।

ऐसे हुआ एक्टर की मौत खुलासा

सिनेमा जगत में विनोद थॉमस की मौत की खबर से शोक की लहर है। दरअसल होटल के बाहर काफी समय से एक कार पार्क थी। जिसमें एक व्यक्ति काफी लम्बे समय से बैठा हुआ था। जिसको देख होटल प्रबंधन ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस ने बरामद किया एक्टर का शव

सूचना मिलते ही पुलिस वहां तुरंत पहुंची। होटल की पार्किंग से पुलिस ने कार से एक्टर को बाहर निकला। जिसके बाद उन्हें पास के एक अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

फिलहाल अभिनेता की मौत की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। एक्टर की मौत के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है। पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है।

विनोद थॉमस की फिल्में

विनोद थॉमस ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को कई साड़ी बेहतरीन मूवीज दी हैं। थॉमस ने ‘अय्यप्पनम कोश्युम’, मीनल्ला’, ‘नाथोली ओरु चेरिया’, ‘हैप्पी वेडिंग’, ‘जून’ और ‘ओरु मुराई वन्थ पथाया’, फिल्मों में अभिनय किया है।

Back to top button