देहरादून: परियों की कहानियां और भूतों के किस्से तो अपने सुने ही होंगे। बहुज सारे लोग ऐसे भी होते हैं, जो इन बातों को नहीं मानते। लेकिन, कुछ तो है, जो इनके होने का अभास कराता है। कुछ ऐसा जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं कि आखिर पैरा नाॅर्मल होने का पता चलता कैसे है। कहां से आते हैं और इनके होने का पता कैसे चलता है। वास्त में भूत या उनके जैसी कोई ताकत है भी या नहीं। इन्हीं सब चीजों के बारे में मशहूर हाॅरर टाॅक एक्सपर्ट और पैरा नाॅर्मल के जानकार जय अलानी आपको बताने देहरादून पहुंच चुके हैं।
आज शाम ठीक सात बजे चकराता रोड़ स्थिति रमाडा होटल में जय अलानी आपको पैरा नाॅर्मल एक्टिविटी के बारे में बताएंगे। बस आपको बुक माय शो के इस लिंक पर https://in.bookmyshow.com/events/horrortalk-about-paranormal-reality-with-jay-alani/ET00107270
पर अपनी सीट बुक करानी होगी। हाॅरर टाॅक शाम ठीक सात बजे शुरू हो जाएगी। आपको अपनी सीट बुक करानी है और खास तरह के और नये अनुभव हासिल करना है। देहरादून में इस तरह का हाॅरर टाॅक शो पहल बार हो रहा है। इस तरह के कार्यक्रम देश के दूसरे शहरों खासकर बुंबई में बहुत पसंद किए जातें हैं। जबकि विदेशों में इनकी बहुत डिमांड है।
जय अलानी देश के साथ ही दूसरे देशों की कई डरावनी और भूतों की जगह कहे जाने वाले स्थानों पर रिसर्च कर चुके हैं। उन्होंने मसूरी और आसपास की हाॅरर जगहों के बारे में भी रिसर्च किया है। मसूरी के एक स्कूल में कुछ पैरा नार्मल होने और नहीं होने के बारे में भी बताएंगे। लोगों से उनके अनुभव भी साझा करेंगे और भूतों के होने ना होने का सच भी बताएंगे।