Big NewsNainital

नैनीताल में बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरा पिकअप वाहन, आठ लोगों की मौत

नैनीताल से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। बेतालघाट क्षेत्र के मल्ला गांव ऊंचाकोट मोटर मार्ग पर पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में ड्राइवर समेत आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं।

अनियंत्रित होकर खाई में गिरा पिकअप वाहन

हादसा सोमवार रात 10:30 बजे का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष अनीस अहमद ने बताया कि सोमवार देर रात पिकअप वाहन के खाई में गिरने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।

चालक समेत नेपाली मूल के मजदूर थे वाहन में सवार

थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन को राजेंद्र कुमार (42) पुत्र हरिराम निवासी ओडाबासकोट चला रहा था। इसके अलावा वहां में नौ नैपाली मूल के मजदूर सवार थे। सभी मजदूर क्षेत्र में पेयजल लाइन बिछाने का काम खत्म करने के बाद वापस लौटने की तैयारी में थे तभी वाहन अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में दो श्रमिक घायल बताए जा रहे हैं। जिनकी हालत गंभीर देख उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

घायलों का विवरण

  • छोटू चौधरी उर्फ जनल
  • शांति चौधरी पुत्र धीरज चौधरी

मृतकों का विवरण

  • विशराम चौधरी (50)
  • अंतराम चौधरी (40)
  • गोपाल बसनियत 60
  • उदयराम चौधरी (55)
  • विनोद चौधरी (30)
  • तिलक चौधरी 45
  • धीरज चौधरी (45)
  • राजेन्द्र कुमार पुत्र हरिराम, निवासी बेतालघाट (चालक)

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button