उत्तराखंड में भी तबादलों का दौर जारी है। नैनीताल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। देर रात एसएसपी प्रहलाद मीणा ने मंगलवार देर रात 21 दरोगाओं के तबादले किए हैं।
SSP ने किए 21 दरोगाओं के तबादले
जारी की गई सूची के अनुसार उप निरीक्षक पंकज जोशी को प्रभारी चौकी टीपी नगर से पुलिस लाईन नैनीताल भेजा गया है तो उपनिरीक्षक सुशील चन्द्र जोशी को प्रभारी चौकी राजपुरा से प्रभारी चौकी टीपी नगर भेजा गया है। वहीं महिला उप निरीक्षक प्रीति प्रभारी चौकी को आरटीओ से थाना खनस्यूॅ भेजा है।
उप नियरीक्षक संजीत कुमार राठौर थाना वनभूलपुरा से प्रभारी चौकी आरटीओ भेजा है तो उप निरीक्षक अनिल कुमार प्रभारी चौकी आम्रपाली से थाना वनभूलपुरा भेजा है। वहीं महिला उप निरीक्षक रजनी आर्या थाना लालकुऑ से थाना बेतालघाट भेजा है तो महिला उप निरीक्षक मेहनाज अंसारी थाना बेतालघाट से थाना लालकुऑ भेजा है।
उप निरीक्षक हरजीत सिंह सम्बद्ध थाना कालाढूॅगी से थाना मुखानी भेजा गया है। उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार प्रभारी चौकी ज्योलीकोट से प्रभारी चौकी राजपुरा बनाया है तो उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह राणा प्रभारी चौकी रामगढ़ से प्रभारी चौकी ओखलकाण्डा बनाया है। वहीं उप निरीक्षक विजय पाल सिंह प्रभारी चौकी ओखलकाण्डा से प्रभारी एसओजी बनाया है।