नैनीताल पुलिस महकमे में कई दारोगाओं को इधर से उधर किया गया है। एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने कई दारोगाओं के दायित्वों में बड़ा फेरबदल किया गया है। इनमे महिला दारोगाएं भी शामिल है। आपको बता दें कि एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने 34 दरोगाओं को इधर से उधर किया। मिली जानकारी के अनुसार इन दरोगाओ के कार्यकाल की 3 साल की अवधि पूरी हो गई थी औऱ इसलिए दारोगाओं को नई जगह भेजा गया है।
1- म.उ.नि गुरविन्दर कौर थाना हल्द्वानी से थाना मुखानी
2- उ.नि रमेश चन्द्र पंत चौकी टीपी नगर से थाना बनभूलपुरा
3- उ.नि मंगल सिंह नेगी थाना बनभूलपुरा से थाना हल्द्वानी
4- उ.नि धरम सिंह थाना बनभूलपुरा से थाना मुखानी
5- उ.नि मनोज कुमार यादव थाना बनभूलपुरा चौकी बैलपड़ाव
6- उ.नि महेन्द्रराज सिंह थाना मुखानी से थाना कालाढूंगी
7- उ.नि मनोज पाण्डे थाना मुखानी से थाना बनभूलपुरा
8- उ.नि दीवान सिंह थाना काठगोदाम से थाना बनभूलपुरा
9- उ.नि गगनदीप सिंह थाना रामनगर से थाना कालाढूंगी
10- उ.नि विकास रावत थाना रामनगर से थाना लालकुंआ
11- म.उ.नि सिमरन थाना रामनगर से थाना चोरगलिया
12- म.उ.नि रजनी आर्या थाना कालाढूंगी से थाना हल्द्वानी
13- उ.नि संजीत कुमार राठोर व0पु0अ0 कार्यालय हल्द्वानी से थाना मुखानी
14- उ.नि संजय बृजवाल थाना लालकुंआ से प्रभारी देख-रेख चौकी बिन्दुखत्ता
15- उ.नि हरेन्द्र सिंह नेगी प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ से थाना रामनगर
16- म.उ.नि भावना बिष्ट प्रभारी चौकी मंगोली थाना तल्लीताल
17- उ.नि जोगा सिंह थाना भीमताल से प्रभारी चौकी ज्योलीकोट
18- उ.नि दिलीप कुमार प्रभारी चौकी ज्योलीकोट से प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम
19- उ.नि दान सिंह मेहता प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम से थाना हल्द्वानी
20- उ.नि विजयपाल सिंह व0पु0अ0 कार्यालय हल्द्वानी से थाना भीमताल
21- म.उ.नि प्रीति थाना चोरगलिया प्रभारी देखरेख चौकी खताड़ी रामनगर
22- उ.नि जगवीर सिंह प्रभारी चौकी हल्दूचौड़ से प्रभारी चौकी मालधन
23- उ.नि अजेन्द्र प्रसाद प्रभारी चौकी मालधन से प्रभारी चौकी हल्दूचौड़
24- उ.नि.वि त्रिभुवन सिंह चौकी हीरानगर से थाना मुखानी
25- उ.नि राजवीर सिंह नेगी थाना मुखानी से प्रभारी चौकी हीरानगर
26- उ.नि भूपाल राम पौरी थाना कालाढूंगी से प्रभारी चौकी बेलपड़ाव
27- उ.नि मनोज कुमार चौकी बेलपड़ाव से प्रभारी चौकी रामगढ़
28- उ.नि हरीश पुरी प्रभारी चौकी रामगढ़ से थाना तल्लीताल
29- उ.नि नरेन्द्र कुमार थाना मल्लीताल से प्रभारी चौकी मंगोली
30- उ.नि दिनेश चन्द्र जोशी प्रभारी चौकी बेलपड़ाव से थाना रामनगर
31- म.उ.नि सोनू बाफिला थाना तल्लीताल से थाना मल्लीताल
32- म.उ.नि मेहनाज थाना तल्लीताल से थाना कालाढूंगी
33- उ.नि शंकर नयाल विवेचना सैल से थाना भीमताल
34- उ.नि मनोज कुमार पुलिस लाइन से थाना लालकुंआ