हमास-इजरायल युद्ध
इस साल सितंबर में हमास और इजरायल के बीच खतरनाक युद्ध देखा गया। हमास के आंतकियों ने एक समारोह में धावा बोलकर वहां नरसंहार किया और कई लोगों का अपहरण कर लिया। हमास की तरफ से इजरायल पर सैकड़ों मिसाइले दागी गई। जिसके बाद इजरायल ने भी गाजा पर हमला किया और लगातार कई इमारतों पर विस्फोट किया। इस युद्ध में दोनों ही देशों के हजारों लोग मारे गए। अभी भी दोनों तरफ से एक – दूसरे पर हमले हो रहे हैं।
तुर्किए और सीरिया में विनाशकारी भूकंप
इस साल 6 फरवरी को तुर्किए और सीरिया में 7.8 और 7.5 तीव्रता के दो विनाशकारी भूकंपों से तबाही मच गई। इन विनाशकारी भूकंपों की वजह से तुर्किए में 50 हजार से ज्यादा और सीरिया में 8 हजार से ज्यादा यानी कुल 59 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। 8 सितंबर को अफ्रीकी देश मोरक्को में 6.8 तीव्रता के भूकंप में 2900 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इसी दिन भारत में G20 बैठक की तैयारी चल रही थी और विदेश मेहमानों के आने का दौर जारी थी।
TWITTER का नाम X और ब्लूटिक हुआ पेड
मशहूर उघोगपति एलोन मस्क ने साल 2022 में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर का अधिग्रहण कर लिया था। इसके बाद उन्होनें साल 2023 में एक के बाद एक कई ऐसे फैसले लिए, जिन्होनें सभी को चौंका दिया। ब्लू टिक यानी वैरिफाइड अकाउंट के लिए फीस लगाने के साथ ही एलोन मस्क ने इस साल ट्वीटर का मशहूर नीली चिड़िया वाला लोगों बदलकर X कर दिया। कई बड़ी हस्तियों ने ब्लू टिक पेड होने के विरोध में ट्वीटर छोड़ने का फैसला किया। साल भर एलोन मस्क और ट्वीटर खबरों में छाए रहे।
अमेरिकी आसमान में उड़ते चीनी गुब्बारे
28 जनवरी से 4 फरवरी 2023 तक अमेरिका और कनाडा के आसमान में चीनी गुब्बारे उड़ने की खबर दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गई। इन हाई-एल्टीट्यूड गुब्बारों को चीन के जासूसी गुब्बारे बताया गया और अमेरिका ने कुछ को मार गिराया। इसी तरह के चीनी जासूसी गुब्बारे 40 अन्य देशों के ऊपर भी देखे गए थे। इस घटना के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिकेन ने अपनी बीजिंग चीनी यात्रा स्थगित कर दी थी। कनाडा ने इस संबंध में चीनी राजदूत को समन भेजा था।
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान पहुंच जेल
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुसीबतें 2023 में काफी बढ़ी। इस साल पाकिस्तान की एक स्पेशल कोर्ट ने अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ये मामला करीब 5000 करोड़ रुपये के लेन देन से जुड़ा है, जिसे ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी ने एक पाकिस्तानी कारोबारी से वसूलने के बाद पाकिस्तान ट्रांसफर किया था। इमरान खान तोशखाना भ्रष्टाचार मामले में भी दोषी करार दिए जा चुके हैं और 5 अगस्त से जेल में बंद है। उनके समर्थन में 9 मई को पाकिस्तान में हिंसा भड़क उठी थी।
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोषी करार
डोनाल्ड ट्रंप पर अटलांटा की एक अदालत ने इस साल 14 अगस्त को ट्रप ऍर 18 अन्य लोगों को 2020 के राष्ट्रपति चुनावों में धोखाधड़ी करने का दोषी माना। ट्रंप ने सरेंडर किया, पुलिस उन्हें जेल ले गई, जहां उनका मगशॉट लिया गया। ट्रंप अमेरिका के पहले ऐसे राष्ट्रपति बन गए हैं, जिनका कैदियों की तरह मगशॉट लिया गया। हालांकि ट्रंप ने रिहाई के लिए शर्तों के साथ 2 लाख डॉलर का बॉन्ड भरा और जेल से बाहर आए।
अफगानिस्तान ने भारत में दूतावास बंद किया
24 नवंबर को अइफगानिस्तान ने अचानक ऐलान किया कि वो भारत में अपने दूतावास को बंद कर रहे हैं। आफगानिस्तान ने पॉलिसी में बदलाव को इसकी वजह बताया।
न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा ने दिया इस्तीफा
इस साल की शुरुआत में 19 जनवरी को न्यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा अर्डर्न ने अचानक से इस्तीफा देने का ऐलान किया और सनसनी फैला दी। उन्होनें इस्तीफा देने की वजह काम के लिए ऊर्जा नहीं होना बताया। बता दें कि जेसिंडा न्यूजीलैंड में सबसे कम उम्र में प्रधानमंत्री बनी थी।
जनवरी में हिंदू मंदिरों पर तीन हमले
12 जनवरी को हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की घटना सामने आई. तब मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे भी लिखे गए। 17 जनवरी को भी इसी तरह की एक घटना हुई। 15 दिन के अंदर तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत में एक मंदिर को निशाना बनाया गया। इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई एजेंसियां जांच कर रही है।
जिनपिंग तीसरी बार राष्ट्रपति बने
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति बने। 69 साल के जिनपिंग तीसरे टर्म के साथ ही चीन के सबसे लंबे समय तक रहने वाले राष्ट्र प्रमुख बन गए हैं। माओत्से तुगं के बाद वो दूसरे नेता है जिन्होनें ये कीर्तिमान बनाया है। बता दें कि चीन में दो बार से ज्यादा कोई भी राष्ट्रपति नहीं बन सकता है लेकिन शी जिनपिंग ने इस नियम को ही खत्म कर दिया।