Big NewsInternational News

बड़ा हादसा : टेक ऑफ के वक्त विमान क्रैश, सभी 180 यात्रियों की मौत

Breaking uttarakhand newsईरान की राजधानी तेहरान में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है। 180 यात्रियों को ले जा रहा यूक्रेन का बोइंग 737 अचानक क्रैश हो गया। फिलहाल इस हादसे की वजह सामने नहीं आयी है। लेकिन इस घटना में विमान पर सवार यात्री, क्रू-मेंबर और पायलट सहित सभी 180 लोग मारे गए। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट के निकट ही यह हादसा हुआ है। इस हादसे के बाद मलेशियाई एयरलाइंस ने ईरान जा रहे अपने सभी विमानों को डायवर्ट कर दिया है। इसके बाद चीन सहित कई देशों ने अपने विमान के ईरान जाने पर रोक लगा दी है।

वहीं भारत ने भी एडवायजरी जारी करते हुए कहा कि यदि ज्यादा जरुरत न हो तो फिलहाल ईरान न जाएं।

7900 फीट की ऊंचाई पर था विमान

बताया जा रहा है कि फ्लाइट नंबर पीएस 752 विमान जब हादसे का शिकार हुआ तो वह 7900 फीट की ऊंचाई पर था. ईरानी समाचार एजेंसी ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण विमान उड़ान भरने के बाद ही क्रैश हो गया हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल, राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है. अभी पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है.

Back to top button